24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भारत ने ब्राजील को सौंपा सी-20 का जिम्मा

जयपुर में सम्पन्न हुआ सी20 का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन

Google source verification

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनसंगठनों से लैंगिक असमानता, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान निकालने के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही सोमवार को जयपुर में जी-20 के सहभागी समूह सिविल-20 (सी20) के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन हो गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर माता अमृतानंदमयी मठ की इंटरनेशनल ग्रास रूट्स सर्वे-2023 की रिपोर्ट का लोकार्पण किया। वहीं सी-20 की अध्यक्ष अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने आधिकारिक तौर पर अगले आयोजन के लिए सी20 का नेतृत्व ब्राजील को सौंप दिया। यह जिम्मेदारी ब्राजील का प्रतिनिधित्व कर रहे अबोंग के कार्यकारी निदेशक उपाध्यक्ष अथायदे मोट्टा ने संभाली। कार्यक्रम के समापन पर सिविल20 (सी20) की ओर से उसके 16 कार्य समूहों ने विकसित सिफारिशों के दस्तावेज़ जी20 सचिवालय को सौंपे। कार्यक्रम में जी-20 देशों के 800 से अधिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।