20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Day और जयपुर चैप्टर का स्थापना दिवस एक जुलाई को

झालाना संस्थानिक एरिया स्थित चैप्टर कार्यालय के सुबह झंडारोहण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CA Day और जयपुर चैप्टर का स्थापना दिवस एक जुलाई को

CA Day और जयपुर चैप्टर का स्थापना दिवस एक जुलाई को

जयपुर

भारतीय सीए संस्थान की ओर से देशभर में 72वां सीए डे ( Chartered Accountants ) और जयपुर चैप्टर 50वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। झालाना संस्थानिक एरिया स्थित चैप्टर कार्यालय के सुबह झंडारोहण होगा। इसमें सदस्य उपस्थित रहेंगे। वहीं, चैप्टर की ओर से स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम श्रृंखला के तहत मंगलवार को पौधारोपण किया गया। 'हमारे पेड़ों का संरक्षण, हमारे भविष्य का संरक्षण‘ थीम पर पौधे लगाने के बाद चेयरमेन सीए अनिल कुमार यादव ने बताया कि 1100 पेोधे लगाए है। इसमें सबसे पहले चोसला गांव में 121 पौधे लगाने के बाद जयपुर के पुलिस थानों में भी पौधे रोपे। सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

सचिव सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया की हिगोनिया गेोशाला में गायों को हरा चारा और गुड खिलाया गया। सचिव ने बताया कि हमें मिलकर इस धरती का संरक्षण करना है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। उनके संरक्षण का संकल्प लेकर पर्यवरण बचाना होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग