सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षा का परिणाम जारी
जयपुर शाखा में ग्रुप वन का परिणाम रहा 16.15 फीसदी
ग्रुप टू का परीक्षा परिणाम 21.40 फीसदी रहा
भारतीय सीए संस्थान ने गुरुवार को सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस साल ग्रुप वन की परीक्षा 80,605 छात्रों ने दी थी, जिसमें से 10,717 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा में 63,777 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से केवल और 7,943 छात्र ही पास हुए हैं । जयपुर की बात करें तो इस साल जयपुर से ग्रुप 1 की परीक्षा में 774 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिसमें से 125 पास हुए हैं वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा में 841 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, उसमें से 180 पास हुए हैं। जयपुर का ग्रुप वन का परीक्षा परिणाम 16.15 फीसदी और ग्रुप 2 का परीक्षा परिणाम 21.40 फीसदी रहा। जबकि ऑल इंडिया स्तर पर सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का ग्रुप वन का परीक्षा परिणाम 13.30 फीसदी और ग्रुप टू का परीक्षा परिणाम 12.45 फीसदी रहा है। सीए संस्थान के जयपुर शाखा के चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ने कहा कि इस परीक्षा में जयपुर के चार स्टूडेंट्स ऑल इंडिया मेरिट में आए यह संस्थान के लिए गर्व की बात है। वहीं शाखा की सचिव रुचि गुप्ता ने कहा कि जयपुर शाखा से एक छात्रा भी ऑल इंडिया मेरिट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।