25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट: ऑल इंडिया मेरिट में दूसरे स्थान पर रमन

सीए संस्थान जयपुर चैप्टर के आठ स्टूडेंट्स ऑल इंडिया मेरिट में

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 26, 2021

सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट: ऑल इंडिया मेरिट में दूसरे स्थान पर रमन

सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट: ऑल इंडिया मेरिट में दूसरे स्थान पर रमन

भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित की गई सीए इंटरमीडिएट न्यू कोर्स जनवरी 2021 परीक्षा में जयपुर नमन माहेश्वरी ने ऑल इंडिया मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त कर जयपुर का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को सीए इंटरमीडिएट न्यू और ओल्ड कोर्स जनवरी 2021 परीक्षा का परिणाम जारी किया है।सीए संस्था जयपुर चैप्टर के चेयरमैल आकाश बडग़ोती ने बताया कि इंटरमीडिएट न्यू कोर्स के साथ ओल्ड कोर्स का रिजल्ट भी जारी किया गया है। जिसमें नमन सहित जयपुर के आठ स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट में अपनी जगह बनाई है। नमन माहेश्वरी दूसरे स्थान पर, आयुष अग्रवाल 17वें स्थान पर, तान्या मून्द्रा 28वें, वैभव खटोर 32वें, तिशा जैन 35वें, अभिषेक चेतानी 37वें, भारत भूषण शर्मा 38वें और पहल जैन ऑल इंडिया मेरिट में 40वें स्थान पर रहीं। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
यह रहा सीए इटरमीडिएट न्यू सिलेबस का परीक्षा परिणाम जयपुर चैप्टर
ग्रुप वन ओनली
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी: 204
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 22
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत: 10.78
ग्रुप टू ओनली
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी: 362
उत्तीर्ण विद्यार्थी:109
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत: 30.11
ग्रुप वन और टू
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी: 361
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 55
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत:15.23
यह रहा सीए इटरमीडिएट ओल्ड सिलेबस का परीक्षा परिणाम जयपुर चैप्टर
ग्रुप वन ओनली
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी: 30
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 2
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत: 6.67
ग्रुप टू ओनली
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी: 27
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 2
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत: 7.51
ग्रुप वन और टू
परीक्षा में शामिल कुल विद्याथी: 27
उत्तीर्ण विद्यार्थी: 2
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत: 7.41

नमन माहेश्वरी
ऑल इंडिया रैंक: 2
सीए का कोर्स काफी लैंदी है इसलिए सब्जेक्ट्स को समझने की कोशिश की। 8 से 12 घंटे की पढ़ाई की। मेरे पिता भी सीए हैं मेरे जीवन की सफलता में मेरे पिता के साथ साथ घर के अन्य बड़ों का सपोर्ट है जो मुझे हमेशा मिली। मेरा ड्रीम अभी सीए बनना है।
आयुष अग्रवाल
ऑल इंडिया रैंक: 17
नियमित रूप से आठ से दस घंटे की पढ़ाई की। मेरे भाई सीए हैं उनसे इस फील्ड में आने की प्रेरणा मिली थी। अगर हम टाइमटेबल बनाकर पढ़ाई करते हैं और फोकस होकर स्टडी की। कोविड को मैंने पॉजिटिव लिया। क्लास बंद थी तो घर पर रह कर ऑनलाइन क्लास भी अटैंड करता था।
तानिया मुंद्रा
ऑल इंडिया रैंक:28
सफलता तभी मिलती है जब हम अपने कमजोर पक्षों पर विजय प्राप्त करें। मैंने भी यही किया। नवंबर में एग्जाम देना था लेकिन जनवरी में दिया। कोर्स में जहां भी लगा कि मैं कमजोर हूं उस पर फोकस किया, उन्हें समझा जिससे सिलेबस समझ आया और एग्जाम में कोई परेशानी नहीं हुई। सीए के बाद मेरा फोकस एमबीए करने पर है।
वैभव कटोर
ऑल इंडिया रैंक: 32
मुझे पता था कि सीए करना आसान नहीं है इसलिए शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस किया। प्रेक्टिकल सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझा। मुझे लगता है कि अगर आप थ्योरी सब्जेक्ट को सही से समझ पाते हैं तो फिर कोई परेशानी नहीं होगी।
तिशा जैन
ऑल इंडिया रैंक:35
नियतिम रूप से पढ़ाई करती थी। टाइमटेबल बनाकर पहले ही डिसाइड कर लेती कि एक दिन में कितने चैप्टर कवर करने हैं। अभी फोकस सीए पूरा करने पर है। पढ़ाई को प्रेशर की तरह से नहीं लिया इसलिए सफलता मिली।
भारत भूषण शर्मा
ऑल इंडिया रैंक:38
मेरा मानना है कि सीए एक बेहद कठिन कोर्स है इसलिए जरूरी है कि दृढ़निश्चय के साथ इसके लिए पढ़ाई की जाए इसके साथ ही उस कोर्स से प्यार होना भी जरूरी है। मुझे सीए करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करनी है। सीए मेरे लिए एक बैकअप प्लान की तरह है।
पहल जैन
ऑल इंडिया रैंक:40
सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई में नियमितता बनाई जाए। मेरे पिता मेरी प्रेरणा है वह भी सीए हैं। अब मेरा फोकस सीए पूरा करने पर है। कड़ी मेहनत से सफलता मिलनी ही है।