21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन भी नहीं मिला आयुष, गुस्साए लोगों ने जाम किया टोंक रोड

जयपुर में दो दिन पहले आई तेज बारिश के पानी में करतारपुरा नाले में कार सहित बहे आयुष गर्ग का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा।

2 min read
Google source verification
tonk road jaam

Tonk Road Blocked

जयपुर। राजधानी जयपुर में दो दिन पहले आई तेज बारिश के पानी में करतारपुरा नाले में शुक्रवार सुबह 8 बजे कार सहित बहे किसान मार्ग निवासी 22 वर्षीय सीए छात्र आयुष गर्ग का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा।

जिला कलक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें उसे तलाशने में जुटी है। इस बीच गुस्साए लोगों ने एक बार फिर टोंक रोड को जाम कर दिया।

दोपहर करीब तीन बजे अचानक लोगों का गुस्सा फूट गया और परिजन और अन्य लोग टोंक पुलिया के पास पहुंच गए। पुलिया के पास लोगों ने जाम लगा दिया और आयुष की तलाश में प्रशासन पर ढिलाई का आरोप लगाया। लोग चिकित्सा मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की। शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले टोंक रोड को जाम लागने से यातायात बुरी तरह से गड़बड़ गया। वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं और लोग फंस गए।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश में करतारपुरा नाले में आयुष गर्ग कार सहित बह गया था। उसने बचने काफी प्रयास किया, हिम्मत भी दिखाई, मंजर देख रहे लोग भी खूब चिल्लाए लेकिन बहता पानी उसे न जाने कहां ले गया। तभी से आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार को आयुष को पता नहीं चलने पर परिजनों और लोगों ने टोंक रोड जमा कर दिया था। इसके बाद सांसद रामचरण बोहरा भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बात की।

बता दें कि जहां से आयुष बहा, सुदर्शनपुरा औद्योगिक क्षेत्र की इस पुलिया पर हर वर्ष तेज बारिश के दौरान पानी आता है। बहाव क्षेत्र में आने के बाद भी प्रशासन ने पुलिया के दोनों तरफ कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया थ। और आयुष ने वहां कार उतार दी। कार बहने के बाद सामने आए वीडियो में से एक में दिख रहा है कि आयुष तैरकर बचने का प्रयास किया, लेकिन बहाव तेज होने कारण वह बाहर नहीं आ पाया।