scriptलोकसभा नतीजों के बाद राजस्थान में लागू हुआ CAA, इतनी संख्या में लोग बने ‘भारतीय’ | CAA implemented in Rajasthan after Loksabha results, this many people became 'Indian' | Patrika News
जयपुर

लोकसभा नतीजों के बाद राजस्थान में लागू हुआ CAA, इतनी संख्या में लोग बने ‘भारतीय’

Citizenship Amendment Act : राजस्थान में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रदेश में भी लागू हो गया है। प्रदेश में किन लोगों को नागरिकता दी गई है वह जानें

जयपुरJun 08, 2024 / 10:35 am

Omprakash Dhaka

Citizenship Amendment Act
शैलेन्द्र अग्रवाल। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रदेश में भी लागू हो गया है। इसके अंतर्गत 17 लाेगों को नागरिकता दी गई है। ये लोग 15-20 साल पहले पाकिस्तान से आए और अवैध रूप से अनूपगढ़, सिरोही व जोधपुर जिलों में रह रहे थे।
अब तक प्रदेश में करीब 2500 लोगों को सीएए के अंतर्गत नागरिकता के लिए पात्र माना जा चुका है, लेकिन आईबी रिपोर्ट नहीं आने के कारण इनकी नागरिकता पर निर्णय रुका हुआ है। प्रदेश में सीएए के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या 25 से 30 हजार बताई जा रही है।

ये हैं सीएए में नागरिकता के लिए पात्र

  • अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी रहे हों और पासपोर्ट अवधि समाप्त हो गई
  • दिसम्बर 2014 से पहले भारत आ गए हों
  • गैर मुस्लिम व्यक्ति हों और वर्तमान में कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
  • शादी करके भारत आए थे
  • माता-पिता को नागरिकता मिल चुकी है
  • माता-पिता अगस्त 1947 से पहले अविभाजित भारत में रहे
  • नागरिकता अधिनियम के पूर्ववर्ती प्रावधानों के अंतर्गत पात्र नहीं हों

ऐसे किया जा सकता है आवेदन

केन्द्र सरकार ने सीएए के लिए 11 मार्च 2024 को नियम बनाए, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन या एप के जरिए व्यक्तिश: या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे जारी होता है नागरिकता प्रमाण पत्र

आवेदन जिला स्तरीय समिति के पास जाता है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन राज्य स्तरीय समिति के पास आता है। आवेदकों का आईबी के जरिए भी सत्यापन होता है। आईबी और राज्य स्तरीय समिति की हरी झंडी के बाद प्रदेश का जनगणना कार्य निदेशक सीएए के अंतर्गत नागरिकता प्रमाण पत्र जारी करता है।

नागरिकता नहीं, तो वोट नहीं

नागरिकता प्रमाण पत्र बिना अवैध रूप से भारत में रह रहे इन लोगों के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि तो बन गए थे, लेकिन अब तक ये भारत के मतदाता नहीं बन पाए थे। नागरिकता मिलने पर इनको देश में मतदाता बनने का अधिकार मिल गया है।

यहां के लोगों को मिली नागरिकता

अनूपगढ़ से 8, सिरोही से 7 व जोधपुर से दो लोगों को सीएए के अंतर्गत हाल ही नागरिकता दी गई। इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गए हैं।

इन जिलों में रह रहे हैं सीएए के पात्र लोग

जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, फलौदी, बालाेतरा, जालौर, सांचौर व जयपुर।

यह भी पढ़ें :

15 नहीं 13 दिन का ही होगा आषाढ़ कृष्ण पक्ष, महाभारत काल का बन रहा संयोग, ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Hindi News/ Jaipur / लोकसभा नतीजों के बाद राजस्थान में लागू हुआ CAA, इतनी संख्या में लोग बने ‘भारतीय’

ट्रेंडिंग वीडियो