
फाइल फोटो
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते लो-फ्लोर ऑटो और मिनी बसें बंद रहेंगी। लो-फ्लोर बस सुबह से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। ऑटो और मिनी बसें बंद को लेकर यूनियन पदाधिकारियों के पास पुलिस की ओर से फोन आया है। दिल्ली और आगरा जाने वाली बसों को रूट में भी बदलाव किया गया है। जयपुर मेट्रो का भी प्रदर्शन को देखते हुए प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक संचालन नहीं होगा। इसके अलावा शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
दो लाख यात्री नहीं करेंगे सफर
राजधानी में 250 लो-फ्लोर बसों का संचालन किया जाता है। बसें सांगानेर, विद्याधर, और टोडी डिपो से संचालन किया जाता है। ऐसे में रविवार को सभी डिपो से बसों का संचालन बंद रहेगा। लो-फ्लोर बसों में रोज दो लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में बसें नहीं चलने से दो लाख यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।
वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शहर में इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन और राज्य सरकार की ओर से आयोजित शान्ति मार्च में कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित होने की संभावना है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रविवार को इंटरनेट बंद किए जाने की मांग की है। अगर संभागीय आयुक्त इसके लिए अनुमति दे देते हैं तो जयपुर में प्रात: 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
शराब दुकानें रहेंगी बंद
सीएए और एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन् और शान्ति मार्च के चलते रविवार को राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान एहतिहायतन शराब की दुकानों को बंद कराया गया है। हसनपुरा, राजापार्क, परकोटा आदि क्षेत्रों में शराब व्यवसायियों को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
Published on:
21 Dec 2019 09:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
