
जयपुर। Modi Sarkar 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल ( Cabinet Ministers of India 2019 ) में कौन-कौन चेहरे शामिल किए जाएंगे? इसको लेकर बुधवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई घंटे तक मंत्रणा की।
कैबिनेट में कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे इसको लेकर मंथन चलता रहा। भाजपा अध्यक्ष ने सहयोगी दलों के नेताओं से भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में सभी सहयोगी दलों को सम्मानजनक सीटें देने को लेकर चर्चा हुई।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत एनडीए सरकार की दूसरी पारी में इस बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व घटाए जाने की चर्चा है। प्रदेश से 3 या चार सांसदों को ही मंत्री बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि पिछली मोदी सरकार में राजस्थान से लोकसभा के पांच तथा राज्यसभा के दो सदस्य मंत्री रहे।
मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए बुधवार शाम रवाना हुए। दिल्ली रवाना होते समय बातचीत में सैनी ने बताया कि इस बार राजस्थान से तीन या चार मंत्री बनाए जा सकते हैं।
पिछली सरकार में ये रहे शामिल
मोदी सरकार की पहली पारी में प्रदेश से नागौर से सी.आर. चौधरी, बीकानेर से डॉ. अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से gajendra singh shekhawat , पाली से पी.पी. चौधरी तथा जयपुर ग्रामीण से कर्नल Rajyavardhan Singh Rathore को मंत्री बनाया गया।
गंगानगर से जीते निहालचंद मेघवाल को भी मंत्री बनाया गया था, लेकिन विवादों के चलते उनको हटा दिया गया था। राजस्थान से राज्यसभा सांसद विजय गोयल तथा के.जे. अल्फॉन्स भी मंत्री हैं। केंद्रीय मंत्रियों में एक सी.आर. चौधरी का चुनावी समझौते के चलते टिकट कट गया, लेकिन शेष चारों केंद्रीय मंत्री भारी मतों से चुनाव जीतकर फिर लोकसभा पहुंचे हैं।
पदेश से इस बार ये हो सकते हैं मंत्री
भाजपानीत एनडीए सरकार में इस बार मंत्रिमंडल में ( modi cabinet ministers From Rajasthan ) शामिल किए जाने को लेकर बीकानेर से डॉ. अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर ग्रामीण से कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा रालोपा के hanuman beniwal के नामों को कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जसकौर मीणा और किराेड़ी लाल मीणा में से किसी एक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
प्रदेश से संसद में केवल भाजपा
प्रदेश की सभी 25 लोकसभा (एक पर भाजपा समर्थित आरएलपी) तथा 10 राज्यसभा सीटों पर भाजपा काबिज है। चुनावी इतिहास में यह पहला मौका है, जब प्रदेश से लोकसभा तथा राज्यसभा में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। पिछली बार भी प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीती थी।
पदाधिकारी भी जाएंगे
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा लोकसभा चुनाव प्रभारियों को बुलाया गया है। राजस्थान के ज्यादातर नव निर्वाचित सांसद भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। सांसदों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है।
Updated on:
30 May 2019 11:33 am
Published on:
30 May 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
