
जिस दिन गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा तब राजनीतिक भूचाल आएगा-राठौड़
जयपुर।
प्रदेश में मंत्रिमंडल पुनर्गठन की चर्चा तेज हो चली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल पुनर्गठन होगा। मगर भाजपा नेताओं ने कहा है कि जिस दिन जिस दिन गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा तब राजनीतिक भूचाल आएगा।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन होते ही कांग्रेस पार्टी में असंतोष सुर उभरेंगे। कांग्रेस में खींचतान बढ़ेगी और बगावत तेज होगी। राठौड़ ने कहा कि जिन विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाएगा वो फिर बगावत कर सकते हैं। मंत्रिमंडल पुनर्गठन की चर्चा लंबे समय से चल रही है। ऐसे में मंत्रिमंडल पुनर्गठन बीरबल की खिचड़ी जैसा लग रहा है।
कांग्रेस आलाकमान अंतर्द्वंद्व में फंसा
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान अंतर्द्वंद्व में फंसा हुआ है, इसलिए मंत्रिमंडल पुनर्गठन विस्तार की हिम्मत नहीं हो पा रही है लेकिन जिस दिन गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा तब राजनीतिक भूचाल भी आ जाएगा। राठौड़ ने इशारों में कहा कि असंतोष का लावा अगर फैलेगा तो स्वत: कोई ना कोई जगह पा लेता है।
Published on:
12 Nov 2021 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
