17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद कोली को बीमार बताकर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर मांगे पैसे

अस्पताल में भर्ती होना बताया, एक परिचित के सांसद को किया फोन करने पर हुआ खुलासा, सांसद ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने में दी शिकायत

2 min read
Google source verification

जयपुर। क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली (MP ranjita koli) का अज्ञात जने ने फर्जी फेसबुक पेज बनाकर परिचित व दोस्तों से पैसे मांगे। इस पर एक व्यक्ति ने सांसद कोली को फोन किया और पूछा कि मैडम पैसे कहां भिजवाने हैं। इस वह चौक गईं। इसके बाद फर्जी आईडी बनाने की जानकारी हुई। सांसद ने मामले में शुक्रवार को नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू में रिपोर्ट दी है। आरोपी ने सांसद को बीमार और अस्पताल में भर्ती होना बताते हुए राशि की मांगी थी।

सांसद (MP ranjita koli) के निजी सहायक दीपक ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने गुरुवार रात सांसद कोली के फेसबुक पेज की फर्जी आईडी तैयार कर रात करीब 11 बजे परिचित व दोस्तों को मैसेज किए। इसमें उसने सासंद कोली को बीमार बताते हुए अस्पताल में भर्ती बताया और तुरंत पैसे भेजने की मांग की। इस पर कुछ लोगों ने पैसे भिजवाने की रजामंदी देते हुए फेसबुक पेज पर का संदेश दिया। इस अज्ञात व्यक्ति ने गूगल या फोन-पे करने की डिमाण्ड की। इसमें अलवर निवासी व्यक्ति ने उक्त शख्स से कहा कि वह पैसे पहुंचा देते हैं, पता बताओ। इस पर अज्ञात ने पैसे ऑनलाइन ट्रांसर्फर करने के लिए कहा। इस बीच शुक्रवार को एक परिचित ने मैसेज देख कर सीधे सांसद कोली को फोन कर कहा कि आप पता बता दो पैसे कहां पर भिजवाने हैं। इस पर सांसद पहले कुछ समझ नहीं पाई। बाद में उक्त व्यक्ति ने उनके फेसबुक पेज से संदेश आना बताया। इसकी जांच की तो एक फर्जी आईडी सक्रिय मिली। इस पर करीब 500 दोस्त बन चुके थे। सांसद ने तुरंत मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और मामले में कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखते हुए एक कॉपी साउथ एवेन्यू थाने पर दी। हालांकि कथित व्यक्ति किसी से पैसे नहीं ठग पाया।

अंग्रेजी की एक स्पेलिंग छोड़ हूबहू बनाई आईडी
सांसद कोली (MP ranjita koli) का मूल फेसबुक पेज और कथित व्यक्ति द्वारा बनाया पेज हूबहू था। उसमें केवल एमपी का 'पी' शब्द छोटे में लिखा गया था, जबकि अन्य फोटो और सब कुछ हूबहू था। यहां तक कि कथित व्यक्ति ने गुरुवार को भरतपुर में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा ली बैठक के फोटो भी फर्जी फेसबुक पेज पर डाल रखे थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग