
camel attack
जयपुर
5 बेटियों और दो बेटों के पिता ने उधारी लेकर ऊँट खरीदा ताकि परिवार को पाल सके। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। बीस दिन पहले खरीदे गए ऊँट ने परिवार के सामने मालिक को जिंदा चबा लिया। मालिक की गर्दन को जबड़े में दबाकर उसे लगभग अलग ही कर दिया। परिवार के लोग और गांव के लोग ऊँट पर हमला करते रहे लेकिन ऊँट ठस से मस नहीं हुआ। बाद में जब मालिक को छोड़ा तब तक मालिक की जान जा चुकी थी।
हैरान करने वाली यह घटना बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में स्थित पांचू गांव की है। पुलिस ने बताया कि सोहन लाल पांचू गांव में रहता है। उसके सात बच्चे हैं। गांव में कुछ जमीन है लेकिन पानी नहीं होने के कारण खेती संभव नहीं हैं । ऐसे में उसने ऊँट गाड़ी चलाने की तैयारी की। उसके लिए रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगों से पैसा उधार लिया और फिर करीब बीस दिन पहले ऊँट खरीदा। सोमवार को जब काम से वापस लौटा और ऊँट गाड़ी से ऊँट खोलकर उसे खेत में पेड़ से बांधने जा रहा था तो ऊँट अचानक बिफर गया।
उसने सोहन की गर्दन जबड़े में दबा दी और सोहन की जान ले ली। परिवार के सामने मुखिया की मौत होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने ऊँट की गर्दन पेड़ के बीच में फंसाई और लाठियों से सिर पर वार कर करके ऊँट की हत्या कर दी। गांव वालों का कहना था कि एक बाद इंसान की जान लेने वाला ऊँट कभी भी फिर से जान ले सकता है। ऐेसे में उसे मार दिया जाता हैं। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं किया है।
Published on:
08 Feb 2023 08:51 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
