16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षित वर्ग में आरक्षण पर रार: दौसा MP बोलीं- मैंने बच्चों का आरक्षण छोड़ा, बयान पर बिफरे किरोड़ी लाल

दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा के आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में कहा था कि सक्षम लोग आरक्षण छोड़ दें। इस पर बवाल मचा तो वे अपने बयान से पलट भी गईं।

3 min read
Google source verification
jaskaur_meena.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा के आरक्षण छोड़ने संबंधी बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में कहा था कि सक्षम लोग आरक्षण छोड़ दें। इस पर बवाल मचा तो वे अपने बयान से पलट भी गईं और कहा कि उन्होंने तो योजनाओं के लिए ऐसा बोला था। उधर, भाजपा के ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस बयान पर बिफर गए। किरोड़ी ने कहा कि सांसद जसकौर मीणा सक्षम हैं तो फिर आरक्षित सीट से इस्तीफा दे दें।

सक्षम और संपन्न लोग छोड़ें आरक्षण: जसकौर
सांसद जसकौर मीणा ने जयपुर में शुक्रवार को कहा था कि जो लोग सक्षम और संपन्न हो रहे हैं, उन्हें आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ना चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वो खुद भी आरक्षण छोड़ चुकी हैं। सांसद ने कहा कि वो न तो कॉलेज में ज्यादा पढ़ी और न ही स्कूल में ज्यादा पढ़ी, लेकिन नदी में जिस तरह पत्थर अच्छे आकार में आ जाता है, उसी तरह वह लगातार चलते-चलते सक्षम हुई हैं। जब मैं सक्षम बन गई तो मैंने अपने बच्चों का आरक्षण छोड़ा... बेटियों का आरक्षण छोड़ा।

पांच बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएं
सांसद जसकौर ने कहा कि समाज में सभी को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम पांच बच्चों की पढ़ाई का खर्चा आपको उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी वह 158 बच्चियों की स्कूल फीस, किताबों और दूसरा जरूरी खर्चा उठा रही हैं। हो सकता है अगले साल इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाए।

सांसद के बदले सुर...वक्तव्य योजनाओं-छात्रवृत्ति के लिए था
आरक्षण छोड़ने के बयान पर बवाल हुआ तो जसकौर मीणा ने अपने सुर बदलते हुए कहा कि मेरा वक्तव्य यह था कि केन्द्र सरकार ने एससी-एसटी के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनमें जो अनुदान मिलता है या आरक्षित लोगों को जो लाभ मिलता है, उसको सक्षम लोग छोड़ सकते हैं। संविधान में जो आरक्षण मिला है, उससे जोड़कर गलत मतलब निकाल लिया है। मेरा वक्तव्य सिर्फ योजनाओं और छात्रवृत्ति को लेकर था, मूल आरक्षण को लेकर नहीं था। किरोड़ी लाल मीणा की ओर से इस्तीफा मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बोलूं ऐसे लोगों के लिए।

आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा: किरोड़ीलाल
सांसद जसकौर मीणा के बयान पर उन्हीं की पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया में कहा कि क्या वाकई दौसा सांसद सक्षम हो गई हैं? अगर वह आरक्षण का फायदा नहीं ले रहीं तो दौसा आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा? इसके साथ ही किरोड़ी ने जसकौर को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि आरक्षित सीट से जसकौर मीणा इस्तीफा दें, जिससे किसी जरूरतमंद आरक्षित व्यक्ति को मौका मिल सके। किरोड़ी ने कहा कि ऐसे बयानों का कोई तुक नहीं है।

आरएसएस की भाषा
ये आरएसएस की ओर से दिलाया हुआ बयान है। दौसा सांसद आरएसएस की भाषा बोल रही हैं। आरएसएस शुरू से ही आदिवासियों के आरक्षण के खिलाफ रहा है। समय आने पर मीणा समाज जसकौर मीणा व आरएसएस को उचित जवाब देगा।
रामकेश मीणा, विधायक गंगापुर सिटी

खतरे में आरक्षण
दौसा सांसद का बयान बिलकुल गलत है। पहले खुद जिस आरक्षित सीट से चुनाव जीती हैं, उसे छोड़ें। उन्हें गैर आरक्षित सीट से ही चुनाव लड़ना चाहिए। ये ऐसे लोग हैं, जो खुद तो आरक्षण का फायदा लेते हैं, लेकिन दूसरों को रोकते हैं। इनकी वजह से ही आरक्षण खतरे में है।
इंदिरा मीणा, विधायक, बामनवास

समाज देगा जवाब
ये देश संविधान से चलता है। आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। जो लोग छद्म रूप से इसे समाप्त करने के मंसूबे पालते हैं, उन्हें समाज अपने आप जवाब दे देगा।
टीका राम जूली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री