21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए भी है….. सुबह सुबह अचानक कार में लगी आग, हड्डियां ही मिल सकीं होटल कारोबारी की

फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग बुझने के बाद ही कार के समीप पहुंच सके। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार से हड्डियों के अवशेष बरामद कर उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।

2 min read
Google source verification
Blast Picture

Car Blast

जयपुर
Man Burnt Alive: चित्तौडगढ़ जिले से बड़ी खबर है। जिले के कोतवाली थाना इलाके के तहत आने वाले आछोडा चौराहा के समीप बस्सी हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत सेमलपुरा ग्राम पंचायत के सूरजना निवासी मदनलाल धाकड़ आज सवेरे बस्सी हाईवे पर नगरी जाने वाले रास्ते से होकर गुजर रहा था।

होटल कारोबारी मदन लाल अपनी होटल से सवेरे निकला था। सुबह 5 बजे के करीब सेमलपुरा मोड की तरफ आने के दौरान अचानक कार मे तेज धमाका हुआ और कार के अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। कार चला रहा मदन लालन कार से बाहर नहीं निकल सका और वह अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

इस दौरान सेमलपुरा मोड के बालाजी मंदिर में भी सेमलपुरा और आसपास गांव के ग्रामीण भजन संध्या में मौजूद थे। सूचना मिलने पर सेमलपुरा , सुरजना के कई ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर मंगवा कर आग बुझाई गई। आग बुझने पर ग्रामीणों और पुलिस ने जब कार में देखा तो चालक की सीट पर सुरजना निवासी मदन लाल धाकड़ मृत पाया गया । कार चालक की सीट पर केवल हड्डियां पड़ी हुई थी।

कार नबंर से मृतक की पहचान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर कार के टायरों के निशान भी मिले। संभवतया किसी अज्ञात वाहन ने भी कार को टक्कर मारी हो और कार को घसीट कर कुछ दूरी पर ले गया हो। कार में आग इतनी तेज थी कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस भी कुछ नहीं कर पाए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग बुझने के बाद ही कार के समीप पहुंच सके। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार से हड्डियों के अवशेष बरामद कर उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।