
धूं धूं कर जली कार, दूसरी कार भी आई चपेट में, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में कलेक्ट्री सर्कल के पास गुरुवार दोपहर खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते कार ने विकराल रुप धारण कर लिया। कार में लगी आग ने पास में खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और राहगीरों सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
हैड कांस्टेबल इन्द्राज ने बताया कि रिद्धि सिद्धि नगर निवारू गोविन्दपुरा लिंक रोड निवासी कमलेश कुमार किसी काम से कलेक्ट्री में आए थे। कार को सड़क के किनारे खड़ी करके वह अंदर चले गए। पांच मिनट बाद ही जब वह वापस आए तो कार धूंधूं कर जल रही थी। आग ने पास में खड़ी कार भी चपेट में ले लिया। यह देख आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीना ने बताया कि आग बुझाने के लिए पहुंची दो दमकलों ने 15 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया।
Published on:
14 Mar 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
