
आप भी अगर स्टेशन पर करते हैं अपनी गाड़ी पार्क, तो हो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ ऐसा न हो जाए
मुकेश शर्मा / जयपुर। अगर आप भी अपनी गाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी करके शहर से बाहर जाते हैं, तो हो जाएं सावधान। कहीं आपके पीछे से आपकी गाड़ी कोई दूसरा ना ले जाए। जयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब गाड़ी मालिक अपनी कार स्टेशन की पार्किंग में खड़ी करके चला गया। वहीं वह गाड़ी शहर से काफी दूर एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसे इस घटना की जानकारी तब पता चली जब इंश्योरेंस वाले उसके घर पहुंचे।
यह मामला जयपुर जंक्शन स्थित जेएमआरसी पार्किंग का है। फुलेरा के राज बाजार निवासी विनय कुमार छाबड़ा ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। छाबड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि फुलेरा से जयपुर व्यापार के संबंध में रोज ट्रेन से आते हैं और ट्रेन से ही जाते हैं। जयपुर में ढाई माह से वह अपनी कार जेएमआरसी पार्किंग में शाम को खड़ी करते और अगले दिन सुबह ले लेते थे। 13 मार्च शाम को रोज की तरह कार पार्र्किंग में खड़ी की और पार्किंग के 50 रुपए दे रसीद ले ट्रेन से घर चला गया। 14 मार्च को सुबह 9.30 बजे जयपुर लौटा तो पार्किंग में उनकी कार खड़ी नहीं थी। ठेकेदार से काफी पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब सदर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस तलाश में जुटी, इंश्योरेंस वाले घर पहुंचे
उधर पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान विनय छाबड़ा के घर इंश्योरेंस कम्पनी वाले पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कार गोविन्दगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और अभी गोविन्दगढ़ थाने में खड़ी है। उन्होंने बताया कि कार उसके पीछे से पार्किंगकर्मी ले गया था और दुर्घटना हो गई। वाहन मालिक ने आरोप लगाया कि कार की चाबी पार्किंग कर्मचारी रखते है। कार कर्मचारियों ने ही किसी को दी, या फिर चोरी हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
जांच जारी है
सदर थाना के जांच अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि पार्किंग से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। जिम्मेदारी पार्किंग ठेकेदार की है। ठेका कर्मचारी के कार ले जाने की बात सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
13 Apr 2019 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
