
nahargarh
नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर सोमवार देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। .वहीं आज सुबह कुछ राहगीरों ने जंगल में कार पलटी हुई देखी और कार के आसपास खून भी बिखरा हुआ मिला लेकिन कार में कौन लोग सवार थे और कितने लोगों को चोटें आई इस बात का कोई भी पता अभी तक नहीं चल पाया है।
कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी हुई है और किराए पर कार उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के द्वारा यह कार दी गई है। वहीं इस घटना के बारे में पुलिस को कोई खबर ही नहीं है। पुलिस से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की कोई भी घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
जब पुलिस के आला अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया गया तब जाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की सहायता से सीधा कर जप्त कर थाने लाया गया। अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर इस कार में कितने लोग सवार थे और कितने लोगों को चोट आई है।
Published on:
26 Apr 2017 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
