जयपुर। गलता गेट तिराहे पर शुक्रवार दोपहर अचानक चलती कार में आग लग गई। बोनट से धुआं व लपटें देख चालक सुमेर सिंह राठौड़ (सिरसी रोड) ने सूझबूझ दिखाते हुए कार किनारे की और दोस्त व स्वयं कार से बाहर निकल गए। इस बीच आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। एक दमकल ने करीब आधे घन्टे में आग बुझाई, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे से एक लेन में करीब 20 मिनट तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।