
गठवाड़ी पत्रिका. मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर बहलोड़ गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे के पास बनी खाई में जा पलटी। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हाइवे चेतक पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।
घटना के बाद कार में फंसे यात्रियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पास के ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को हाइवे एम्बुलेंस से चिलपली मोड़ स्थित निजी अस्पताल भिजवा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। चेतक प्रभारी वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग लखनऊ से खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : टायर निकलने पर चलती कार पलटी
हादसे के बाद हाइवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवा यातायात सुचारू करवाया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि कार चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
Published on:
03 Apr 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
