
घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला,घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला,घास में आग लगाई, युवती को गोद में उठा लगाए फेरे, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा, जानें कहां का है मामला
जयपुर। जैसलमेर जिले के सांखला गांव में पिछले दिनों जिस युवती का अपहरण (kidnapping of girl in Jaisalmer) किया गया था, उसका अब एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी उसे गोद में उठा जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है। इस बीच सोमवार को लडक़ी के परिजन व अन्य लोगों ने कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह मामला 1 जून का है। गांव में कुछ लोग कार में सवार होकर आए और उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए। बाद में कुछ घंटों के अंतराल में पुलिस ने युवती को ढूंढकर उसके परिवारजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भिजवाया।
बदनामी की नीयत से वीडियो वायरल
परिजन का आरोप है कि 12 जून को युवती की शादी है और ऐसे में उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। उनका आरोप है कि सभी आरोपी घूम रहे हैं और युवती को फिर से अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र और उसके साथियों ने 1 जून को सुबह घर के सामने से किया। युवती के साथ पुष्पेंद्र ने एक सुनसान जगह पर घास जला कर उसे जबर्दस्ती गोद में उठाकर फेरे लिए। फेरे लेते हुए का वीडियो भी बनाया और परिजनों को धमकाया।
Published on:
05 Jun 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
