
जयपुर। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी पंजाब सरकार और कांग्रेस पर हमलावर है। देश भर में बीजेपी की और से कांग्रेस का विरोध किया जा रहा है। वहीं राजधानी जयपुर में सोमवार को एससी मोर्चा की और से अंबेडर सर्किल पर मौन धरना देकर पंजाब सरकार का विरोध जताया। एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए साजिश के तहत पंजाब सरकार ने इस प्रकार का कृत्य किया है।
प्रदेश भाजपा ने दिया था राज्यपाल को ज्ञापन—
इससे पहले प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इस मामले में पंजाब सरकार पर सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नहीं करने के आरोप लगाए थे। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक अशोक लाहोटी, भजनलाल शर्मा शामिल थे। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से बाहर होने के कारण नहीं आए। वे जैसलमेर और बाडमेर के दौरे पर है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर माता रानी और भगवान शिव का साक्षात आशीर्वाद है, जिसके कारण दुश्मनों की काली निगाह और साजिशें फेल हो रही हैं।डॉ पूनिया ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिशों में भले ही पाकिस्तान या दुनिया की किसी भी ताकत का हाथ हो, लेकिन वो सब नाकाम ही साबित होंगी।
Published on:
10 Jan 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
