
RAS RXAM 2023: 4.57 lakh aspirants appear in RAS exam
Rajasthan Government Exam News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एक के बाद एक कई सरकारी भर्तियों में नकल गिरोह ने सेंध लगाई है। पिछले दिनों हुई कई सरकारी भर्तियां अब जांच जा रही है। अब तक सोलह डमी अभ्यर्थी पकडे गए हैं जो अलग अलग शहरों से जयपुर में परीक्षा देने आए थे, लेकिन उन लोगों ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी बिठा दिए। इनमें महिलाएं भी कम नहीं है। ऐसे ही सोलह अभ्यर्थियों के खिलाफ अब कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सांगानेर थाना इलाके में कर्मचारी चयन बोर्ड का कार्यालय हैं। इसी कार्यालय से डाक के जरिए शिकायत भेजी गई है और अब केस दर्ज किया गया है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में अनुचित सामग्री का प्रयोग करना, ठगी करना, जालसाजी की कोशिश करना समेत छह धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं उन लोगों ने साल 2022 में हुई कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी बिठाए थे। उन लोगों को कितना पैसा दिया गया या फिर उन लोगों को और क्या लाभ पहुंचाए गए अब इसकी जाचं पुलिस ने शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि विमला कुमारी, दिनेश खेमाराम, सुरेश , सुशीला कुमारी, श्रीराम , निरमा कुमारी, रिडमल, मनीषा कुमारी, नरसी कुमार, कमला कुमारी, परमेश्र विश्नोई, सुनील चौधरी, दीपेन्द्र, प्रकाश और विकास गोदारा पर केस दर्ज कराए गए हैं। इन लोगों ने पिछले दिनों भर्ती परीक्षाओं की तैयारी की। बाद में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी बिठा दिए। अब जब सभी अभ्यर्थियों के पहचान पत्र उनके फोटो लगे दस्तावेजों से फिर से मिलान कराए जा रहे हैं तो इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अलग अलग शहरों में रहने वाले इन अभ्यर्थियों को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
14 Oct 2023 12:25 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
