23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में जा रहे तो रहें सतर्क, बहन की बेटी के जाने पर हुई ये घटना पढ़े और सतर्क रहें

जोधपुर पुलिस की गश्त को ताक पर रख चोरों ने कमिश्नरेट क्षेत्र में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण व करीब डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Big theft : बहन की बेटी के जाने पर हुई ये घटना

Big theft : बहन की बेटी के जाने पर हुई ये घटना

जोधपुर पुलिस की गश्त को ताक पर रख चोरों ने कमिश्नरेट क्षेत्र में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण व करीब डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि नांदड़ी फांटा क्षेत्र में डिफेंस कॉलोनी निवासी संगीता पत्नी मनीष आचार्य के मकान में 8 फरवरी की रात चोरी हुई है। बहन की बेटी की शादी होने के चलते महिला परिवार सहित 4 फरवरी को नागौर जिले में खींवसर गई थी। नौ फरवरी की शाम वह लौटी तो अंदर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा था।
अलमारी के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे करीब साढ़े चार तोला सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी व एक अन्य जेवर और एक किलो चांदी के आभूषण, अलमारी से 80 हजार रुपए और बच्चों के गुल्लक से बीस हजार रुपए गायब थे। चोरी की एक अन्य वारदात सूरसागर थानान्तर्गत कालीबेरी में नजमा पत्नी शहजाद खां के मकान में हुई। वह सुबह मजदूरी पर गई थी। शाम को लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। अनाज की टंकी में रखे 50 हजार रुपए, आधा तोला सोने के टोपस व अन्य सामान गायब थे।

घरवाले अहमदाबाद गए, पीछे चोरी
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड के पास शंकर नगर निवासी मंजू पत्नी किशोरसिंह राजपुरोहित गत 3 फरवरी को पुत्री की गोद भराई की रस्म के लिए अहमदाबाद गई थी। दूसरे ही दिन पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी थी। बालकनी का गेट खुला था और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। महिला घर लौटी और जांच की तो डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र और दस तोला चांदी की पायजेब, चांदी के अन्य जेवर व पांच हजार रुपए गायब थे।