
सरकार की इंदिरा रसोई योजना, उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को नगद सम्मान
जयपुर। निदेशालय स्वायत्त शासन विभाग में निदेशक दीपक नन्दी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले तथा कोरोना काल में इंदिरा रसोई योजना में बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मचारी-अधिकारियों का राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इंदिरा रसोई योजना के लिए तीन संस्थाओं को पुरस्कृत किया। पेन्थर एज्यूकेशन सोसायटी, जोधपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र, विधा जन जागरण संस्थान, धौलपुर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए और श्रीनाथ शिक्षण प्रशिक्षण स्वास्थ्य एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी, रावतसर (हनुमानगढ़) को तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक संजीव कुमार पाण्ड़ेय, विभागीय समन्वय समिति के अध्यक्ष विमलेश शर्मा, महामंत्री रामूलाल शर्मा व पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इन्हें किया सम्मानित
निदेशक दीपक नन्दी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं के त्याग व बलिदान के कारण स्वतंत्र हैं। हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना है एवं देश को पूर्ण सत्य एवं निष्ठा के साथ आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय राजकीय सेवाओं के लिये स्टेट नोड़ल ऑफिसर, इंदिरा रसोई योजना नरेश गोयल, कविता चौधरी, सचिव, राज्य भर्ती आयोग, मदन कुमार शर्मा, सलाहकार, सतीश गुप्ता व एन. के. वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, अंजु शर्मा व कैलाश व्यास, निजी सचिव, प्रमोद शर्मा, सहायक लेखाधिकारी, कयामुददीन, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, श्रीराम मीणा, सहायक प्रोग्रामर, अल्पेश माथुर व अमित शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता, विक्रम वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक, पवन शर्मा एवं तरूण मिश्रा, कनिष्ठ अभियन्ता को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
Published on:
16 Aug 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
