
कैश वैन, लोडिंग और कैम्पर वाहन भी लगा रहे जाम
जयपुर. शहर में रोज किसी न किसी बाजार में जाम लगना आम हो गया है। जाम के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे किया है। इसमें यातायात का दबाव मुख्य कारण है। साथ ही कैश वैन, लोडिंग और वाटर कैम्पर वाहनों से भी जाम लग रहा है। इसके अलावा प्रमुख मिष्ठान भंडार और अन्य शोरूम के बाहर खरीदारी करने वालों के वाहन भी सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
कैश वैन : एक घंटे तक सड़क पर खड़ी रहती
शहर में बड़ी संख्या में एटीएम बूथ हैं। इन बूथों पर रुपए डालने के लिए कैश वैन एक घंटे तक सड़क पर ही खड़ी रहती है। इसके चलते जाम की स्थिति बन जाती है।
लोडिंग वाहन : सड़क पर ही खड़ा कर देते
दुकानों पर सामान पहुंचाने वाले लोडिंग वाहन सड़क पर ही खड़ा कर सामान उतारते व चढ़ाते हैं। इस कारण सड़क पर जाम लग जाता है।
कैम्पर वाहन : एक जगह रोक कई जगह सप्लाई
दुकान, दफ्तर व घरों में वाटर कैम्पर सप्लाई करने वाले वाहन भी जाम लगा रहे हैं। बाजार में एक दुकान के बाहर वाहन खड़ा कर कई दुकानों में कैम्पर की सप्लाई की जाती है। जब तक वाहन खड़ा रहता है तब तक जाम के हालात रहते हैं।
Published on:
03 Jul 2023 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
