
file photo
जयपुर
जयपुर से हैरार करने वाली खबर सामने आई है। अब काॅलेज स्तर की परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी से नकल कराने का मामला दर्ज हुआ हैं। डमी अभ्यर्थी जिस काॅलेज में परीक्षा दे रहा था वह उसी काॅलेज मंे सीनियर ग्रेड का स्टूडेंट निकला। लेकिन मैनेजमेंट ने इस बारे मंे पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने पांच अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया। गांधी नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि खेतान खेतान पॉलिटेक्निक काॅलेज में अलग अलग सेमेस्टर और विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। इन्हीं में से एक परीक्षा में गौरव मीणा नाम का विद्यार्थी जो थर्ड ईयर का छात्र था, उसे भी परीक्षा देने थी। परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले सबकी जांच की गई। इस दौरान किसी तरह की पकड नहीं हो सकी। प्रश्न पत्र भी बंट गए और परीक्षा भी शुरू हो गई। इस दौरान एक एग्जामिनर ने रूटीन चैकिंग की और प्रवेश पत्र की फोटोज का मिलान करने लगे तो पता चला कि गौरव मीणा की जगह कोई और ही परीक्षा दे रहा है।
उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसे गौरव ने परीक्षा देने को कहा था। उसका नाम मनीष है। पता चला कि मनीष इसी काॅलेज में सीनियर कक्षाओं का छात्र है। अब मनीष को अरेस्ट कर लिया गया है। गौरव को भी बुलाया गया है। लेकिन इस स्तर पर इस तरह की नकल को देखकर काॅलेज प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी हैरान है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Published on:
09 Feb 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
