16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियारों सहित सात शातिर बदमाशों को दबोचा

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की कार्रवाई, मानसरोवर थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 31, 2022

हथियारों सहित सात शातिर बदमाशों को दबोचा

हथियारों सहित सात शातिर बदमाशों को दबोचा

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने मानसरोवर में कार्रवाई करते हुए एक होटल में रूके सात शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से एक रिवाल्वर, देशी कट्टा और 19 कारतूस बरामद कर लिए।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मानसरोवर थाना इलाके के वंदे मातरम सर्किल के पास होटल यश मेरेडियन में पुलिस ने दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिप्रापथ मानसरोवर निवासी हरपाल सिंह, भरतपुर निवासी दिनेश सिंह, चिकसाना भरतपुर निवासी बंशीधर, जगतपुरा रोड मानसरोवर निवासी रिषि शर्मा, प्रताप नगर सांगानेर निवासी सतीश चंद और भरतपुर निवासी दीपक कुमार और अंतरा थाना लखनपुर तहसील नदबई भरतपुर कौशलेंद्र हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी विधानसभा नगर में एक प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से आए थे। सभी बदमाशों को हायर कर बुलाया गया था। करोड़ों रुपए के प्लॉट को लेकर लम्बे समय से दो गुटों के बीच रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते गैंगवार होने की पूरी संभावना था। सभी बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, देशी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।