
मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को दबोचा
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मोबाइल चोर और खरीददार को पकड़ा हैं। पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 16 नवंबर को परिवादी रामचन्द्र की चोपड़ी रामगंज निवासी सज्जाद ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 15 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर लो फ्लोर बस में बैठते समय शर्ट की जेब से चोर मोबाइल फोन चुरा ले गए। 17 नवंबर कोे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल गणेश मंदिर घाट की गुणी के पास फोन बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। इस पर टीम द्वारा संदिग्ध हुलिए के व्यक्ति को पकड़कर थाने पर लाकर पूछताछ की गई और तलाश लेने पर तीन संदिग्ध मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने ताने में लाकर आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हारून (24) पुत्र ईदरिस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन खरीददार करीम नगर खोह नागोरियान निवासी शाहरूख (24) पुत्र सुल्तान को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने घर की तलाश में 16 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि स्मैक और गांजा के नशे की लत को पूरा करने के लिए रुपयों की जरूरत बसों में चढ़ते और उतरते समय सवारियों के पर्स, मोबाइल फोन और सूनसान क्षेत्र में मोबाइल फोन चुराकर आते जाते राहगीरों को चुराया मोबाइल फोन बेचना बताया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर, सिंधी कैंप, गलता गेट, जवाहर नगर और जयपुर के अन्य बस स्टैण्डों पार्कों से मोबाइल फोन चुराते थे।
Published on:
18 Nov 2021 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
