16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंककर्मी बनकर ठगी करने वाले को दबोचा, मास्टर माइंड की तलाश

आरोपी के बैंक खाते में मिला लाखों रुपए का लेन-देन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 01, 2022

बैंककर्मी बनकर ठगी  करने वाले को दबोचा, मास्टर माइंड की तलाश

बैंककर्मी बनकर ठगी करने वाले को दबोचा, मास्टर माइंड की तलाश

शहर में साइबर ठगी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर ठग आए दिन भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। आलम यह है कि ठग कभी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर तो कभी खाता बंद ना हो जाए की कहकर ठगी कर रहे हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस की दो दिन पहले एक शातिर ठग को पकड़ा जो कभी एसबीआई बैंक का फर्जी कर्मचारी बनकर तो कई बैंक मैनेजर बनकर लोगों को फोन करता था और उसकी बातों में आए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अब तक करीब 12 से ज्यादा वारदात कर चुका हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे वर्ष की बात की जाए तो अब तक साइबर ठगी के 35 प्रकरण दर्ज हुए और अब तक ठगी के मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
थानाप्रभारी सतीश चंद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ताहिर खान रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पढ़ाई के नाम पर दसवीं पास है और अपने साथी साथी के साथ ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया, जबकि इस मामले में उसके मास्टर माइंड साथी को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस की एक टीम आरोपी की लोकेशन के आधार पर दबिश देने की तैयारी कर रही हैं।

इस तरह करता था ठगी
आरोपी ताहिर खान मोबाइल फोन से रोजाना सैकड़ों फोन करता है। आरोपी की मानें तो लोगों में अब जागरूकता आई है, पहले वह आसानी से तीन से चार लोगों को अपना शिकार बनाता था। जबकि अब दो तीन लोग उसके झांसे में आ जाते हैं। आरोपी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित से कार्ड की डिटेल पूछकर मोबीक्विक पेटीएम के माध्यम से बैंक खातों में धोखाधड़ी से लाखों रुपए निकाल लेता हैं।

आरोपी के बैंक खाते में लाखों रुपए का लेन-देन
पुलिस ने पड़ताल की सामने आया कि आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में आधार कार्ड केवाईसी से रुपए का विड्राल किया गया, जिसमें लाखों रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस ताहिर का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही हैं।

इनका कहना है-
पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है और काफी सफलता भी मिली हैं। नए साल में लोग किसी को भी अपने मोबाइल के ओटीपी ना बताए और ना ही किसी भी तरह की बैंक डिटेल नहीं दे। पुलिस एक साल में 25 लोगों कोे गिरफ्तार कर चुकी हैं और आने वाले साल में ठगों पर पुलिस का शिकंजा और कसा जाएगा।
सतीश चन्द्र थानाप्रभारी साइबर क्राइम थाना