
Madan Dilawar: जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बस्सी के निकटवर्ती रामरतनपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान अजीब वाकया सामने आया। निरीक्षण के दौरान जब शिक्षा मंत्री ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही काट दिया। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उच्चाधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को जयपुर के बस्सी में स्कूलों का निरीक्षण करने गए थे। जब शिक्षा मंत्री बस्सी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामरतनपुरा पहुंचे तो वहां सफाई व्यवस्था को देखकर भड़क गए। स्कूल में अव्यवस्थाएं देखकर स्कूल स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल की प्रिंसिपल सरोज यादव से कहा कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात कराए। जब प्रिंसिपल ने सीबीईओ लल्लूराम मीणा को फोन किया और शिक्षा मंत्री के आने के स्कूल में सूचना दी तो सीबीईओ ने गलत नंबर बताते हुए फोन काट दिया।
इस पर शिक्षा मंत्री बुरी तरह भड़क गए और कई फोन किया। लेकिन, सीबीईओ ने दोबारा फोन ही नहीं उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और इस मामले में सीबीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
Published on:
25 Jan 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
