24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10th Topper 2019 : तरू ने बताया सफलता का राज, सोशल मीडिया का ऐसे करती थी इस्तेमाल

जयपुर निवासी सीबीएसई टॉपर तरु जैन से बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification
taru jain

CBSE 10th Topper 2019 : तरू ने बताया सफलता का राज, सोशल मीडिया का ऐसे करती थी इस्तेमाल

जया गुप्ता / जयपुर। CBSE 10th Topper 2019 : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया। देशभर में 13 विद्यार्थियों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है। इनमें एक टॉपर जयपुर निवासी तरु जैन भी हैं। तरु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व सभी परिवारजनों को दिया है। तरु के अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों में सौ नंबर आए हैं।

तरु ने बताया, 'अमूमन सोशल मीडिया को बुरा माना जाता है। लेकिन, उसका उपयोग किस तरह किया जा रहा है, यह उसके अच्छे या बुरा होने का निर्धारण करता है। मैनें सोशल मीडिया से कभी दूरी नहीं बनाई। रोजाना आधे घंटे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी। वाट्सएप पर दोस्तों से बात भी करती थी। उस पर पढ़ाई के दौरान आने वाली प्राब्लम्स को भी डिस्कस करती थी।'

तरु ने बताया कि उसने कभी सोचा नहीं था कि 499 नंबर आएंगे। 95-96 प्रतिशत तक अंक आने उम्मीद थी। जब परिणाम देखा तो पहली बार में विश्वास ही नहीं हुआ। उसने बताया कि परीक्षा के दौरान ही 8-10 घंटे पढ़ाई की। बाकी सालभर 3-4 घंटे ही पढ़ाई की। तरु के पिता धर्मेन्द्र जैन बैंक में आईटी विभाग के चीफ मैनेजर हैं। वहीं मां नेहा जैन हाउसवाइफ हैं। तरु 11वीं में कॉमर्स लेना चाहती हैं। बाद में दिल्ली यूनिवसिर्टी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स या सीए करना चाहती हैं।