
cbse2
बारहवीं कक्षा में गणित का कठिन पेपर देकर चौतरफा विरोध झेल रहा सीबीएसई जेईई मेन्स परीक्षा से पहले ही सतर्क हो गया है। बोर्ड ने साफ किया है कि जेईई मेन्स का पेपर पाठ्यक्रम के अनुरुप होगा। इसमें विषयवार सभी यूनिट से प्रश्न लिए जाएंगे।
14 मार्च को बारहवीं कक्षा के गणित के कठिन पेपर ने विद्यार्थियों को परेशान किया। सीबीएसई को देशभर से विद्यार्थियों, शिक्षकों, परिजनों से पेपर में आउट ऑफ कोर्स सवाल पूछने की शिकायतें मिली। अब 3 अप्रेल को जेईई मेन्स की ऑफलाइन और 9-10 अप्रेल को ऑनलाइन परीक्षा होनी है। इसे देखते हुए बोर्ड ने पाठ्यक्रम को लेकर स्थिति साफ की है।
पाठ्यक्रम के अनुरूप पेपर
जेईई के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि जेईई मेन्स का पेपर पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। वर्ष 2013, 2014 और 2015 की तरह गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में प्रत्येक यूनिट से प्रश्न शामिल होंगे। सभी प्रश्न पत्रों के सेट में सरल, मध्यम और कठिन प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्नों का अंकभार और इनमें पूछे जाने वाले प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुसार ही होंगे।
Published on:
30 Mar 2016 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
