2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam – हिंदी में अशुद्धियां करने से बचें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। कई बच्चे ऐसे समय में परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव में आ जाते हैं और पढ़ी हुई चीज भी भूल जाते हैं। सब्जेक्ट एक्सपर्ट नीति शर्मा बता रही हैं कि हिंदी में अच्छे नंबर कैसे आ सकते हैं-

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 15, 2024

CBSE Board Exam -  हिंदी में अशुद्धियां करने से बचें

CBSE Board Exam - हिंदी में अशुद्धियां करने से बचें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। कई बच्चे ऐसे समय में परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव में आ जाते हैं और पढ़ी हुई चीज भी भूल जाते हैं। सब्जेक्ट एक्सपर्ट नीति शर्मा बता रही हैं कि हिंदी में अच्छे नंबर कैसे आ सकते हैं-


रटने की जगह समझें
हिंदी को रटने की जगह समझने की जरूरत होती है इसलिए पढ़ाई करते हुए नोट्स बनाएं। हिंदी में अच्छे नंबर लाने के लिए जरूरी है कि आप संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, मुहावरे आदि को समझें।


एमसीक्यू पर फोकस करें
परीक्षा केंद्र में जब पेपर आपके सामने आए तो उसे सबसे पहले अच्छे से पढ़ें। एमसीक्यू के प्रश्नों को अच्छे से पढऩा चाहिए क्योंकि ज्यादातर बच्चे प्रश्न पढऩे में गलतियां कर देते हैं और उत्तर गलत लिख देते हैं। एमसीक्यू में चार ऑप्शंस होते हैं। पहले वह दो ऑप्शन छांटें जो गलत हैं, उसके बाद बचे हुए दो ऑप्शन में से आंसर सलेक्ट करना आसान हो जाता है।
लघु प्रश्नों को पहले करें
कई बार छात्र एमसीक्यू में उलझ जाते हैं और लघु उत्तरीय सवालों को कम समय देते हैं, इसलिए पढ़ाई के दौरान लिखने की प्रैक्टिस करें और समय निर्धारित करें कि एक प्रश्न को कितना समय देना है। कई छात्र वर्ड मीनिंग में उलझते हैं इसलिए जरूरी है कि चैप्टर को अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि अधिकतर सवाल उसी में से आते हैं, ऐसे में उत्तर लिखने में आसानी होती है। जो सवाल अच्छे से आता है उसे पहले करें। कोशिश करें कि कोई भी प्रश्न न छोड़ें।


उत्तर सही और साफ शब्दों में
कई छात्र ऐसा सोचते हैं कि हिंदी के पेपर में पेज भरने से पूरे नंबर मिल जाएंगे, चाहे कॉपी में कुछ भी लिख दिया जाए, तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता। अगर उत्तर सही और साफ शब्दों में लिखा गया होगा तभी पूरे नंबर मिलेंगे। उत्तर में जो भी मुख्य बातें हैं उनको हाइलाइट जरूर करें।


अशुद्धियों का रखें ध्यान
हिंदी का पेपर करते समय अशुद्धियों का विशेष ध्यान रखें। इससे ही नंबर कट जाते हैं। उत्तर लिखते समय प्रजेंटेशन अच्छा होना चाहिए, मुख्य बातों पर अंडरलाइन, शब्दों में गैप, एडिटिंग अच्छी हो और राइटिंग साफ होनी चाहिए। अगर इन बातों का ध्यान रख लिया तो अच्छे नंबर लेने से कोई नहीं रोक सकता।