
CBSE BOARD EXAM - लिटरेचर पर करें फोकस
नोट्स बना कर करें पढ़ाई
अंग्रेजी का पेपर 80 नंबर का होता है। जिसमें लिटरेचर सेक्शन, रीडिंग, राइटिंग और ग्रामर सेक्शन शामिल है। लिटरेचर सेक्शन स्कोर करने के लिए सबसे अच्छा होता है। इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें। पढ़ते समय नोट्स बनाएं, इससे रिवीजन में आसानी होगी और आप लॉन्ग आंसर टाइप सवालों के जवाब भी दे पाएंगे। अंग्रेजी में रटने से काम नहीं चलता। सैम्पल पेपर सॉल्व करने से आपको आइडिया हो जाएगा कि पेपर किस तरह का आता है।
न करें जल्दबाजी
परीक्षा में छात्रों को पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। उसका सदुपयोग करें और यह निश्चित करें कि किस प्रश्न में क्या पूछा गया है। कभी-कभी स्टूडेंट्स जल्दबाजी में पेपर पढ़ते हैं और उत्तर गलत लिख देते हैं।
स्पेलिंग का रखें ध्यान
रीडिंग सेक्शन वाले सेक्शन में पैसेज दिए जाते हैं, इसलिए परीक्षा की तैयारी करते हुए इनकी प्रैक्टिस पर ध्यान दें। वहीं राइटिंग एंड ग्रामर सेक्शन भी स्कोरिंग है। इसकी तैयारी करते हुए एडिटिंग, गैप फिलिंग और नरेशन पर आधारित पैसेज की प्रैक्टिस करनी चाहिए। पेपर चाहे किसी का भी हो राइटिंग मायने रखती है, क्योंकि आप पहली बार किसी टीचर को अपने राइटिंग और वर्ड से लुभाएंगे। इसके साथ ही स्पेलिंग और पंक्चुएशन का विशेष ध्यान रखें। कई छात्र पेपर देखते ही घबराने लगते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना। बस टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना है।
Published on:
16 Feb 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
