19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cbse Board – नोट्स बना कर करें पढ़ाई

  सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा को लेकर कई स्टूडेंट्स तनाव में रहते हैं। ऐसे ही कुछ स्टूडेंट्स ने अपने सवाल और समस्याएं हमारे साथ शेयर कीं। स्टूडेंट्स के इन सवालों के जवाब दे रही हैं सब्जेक्ट एक्सपर्ट रूचिरा सोलंकी...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 04, 2024

Cbse Board - नोट्स बना कर करें पढ़ाई

Cbse Board - नोट्स बना कर करें पढ़ाई

जब पढऩे बैठता हूं तो टॉपिक याद नहीं होता या फिर मैं कंफ्यूज हो जाता हूं, क्या करूं?
उत्तर-इस समस्या का समाधान नोट्स बनाकर किया जा सकता है। आप जब पढऩे बैठते हैं, तब टॉपिक के अनुसार उसके नोट्स बनाएं। कोशिश करें कि नोट्स पॉइंट्स में हों, जिससे कन्फ्यूजन न हो। पढ़ते समय किसी तरह का व्यवधान न हो और आप पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस कर सकें। जैसे ही एक टॉपिक पूरा हो, उसके नोट्स बनाना शुरू कर दें। नोट्स को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़ें। उसी समय उस टॉपिक से संबंधित प्रश्न हल करें। ऐसा करने से वह टॉपिक आपको याद हो जाएगा और आप उसे आसानी से नहीं भूलेंगे। परीक्षा से एक दिन पहले सारे टॉपिक रिवाइज करेंगे तो नोट्स की सहायता से काफी तेजी से रिवीजन हो पाएगा । रिवीजन के लिए माइंड मैप बनाना भी एक अच्छा तरीका है, इससे पूरा टॉपिक एक जगह मिल जाएगा।

बोर्ड परीक्षा में उत्तर कौनसी भाषा में लिखूं, हिंदी या अंग्रेजी ?
उत्तर- आप जिस भी बोर्ड के विद्यार्थी हैं, उसमें आपके मीडियम (अंग्रेजी या हिंदी) के अनुसार ही उत्तर लिखें। यदि आप अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी हैं, तो अंग्रेजी में और हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हैं तो हिंदी में उत्तर दें। अंगे्रजी में प्रवाह के लिए अंग्रेजी समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़ें। यदि नॉवेल आदि पढऩे में रुचि है, तो वह भी अंग्रेजी में ही पढ़ें। इससे आपकी अंग्रेजी बेहतर होगी।


क्या बोर्ड एग्जाम से आगे का जॉब तय होता है?
आप 10वीं कक्षा के बाद जो विषय लेते हैं, वे आपकी आगे की दिशा तय करते हैं। बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाना यह सुनिश्चित करता है कि आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे और अच्छी जगह प्लेसमेंट के अवसर आपको मिलेंगे। यदि आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या सीए जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी बोर्ड के साथ-साथ कर रहे हैं, तो इनमें भी बोर्ड परीक्षा के अच्छे अंक अनिवार्य होते हैं।