17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वैश्चन पेपर की ट्रैकिंग करेगा सीबीएसई

-जीओ मैपिंग सिस्टम के जरिए होगी ट्रैकिंग-परीक्षार्थियों के सामने ही खुलेंगे 10वीं-12वीं के प्रश्रपत्र-रोल नंबर से गूगल पर मिलेगा सेंटर-7 फरवरी तक भेजना होगा इंटरनल असेसमेंट

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Jan 21, 2020

जयपुर .केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी सख्ती की है। इस बार प्रश् न पत्रों को खोलने की प्रक्रिया में भी काफी बदलाव किया है। १०वीं और १२वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र खोले जाएगें। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को जानकारी दे दी गई है और सख्त निर्देश दिए हैं कि बैंक से प्रश्न पत्र खुद क्रेद्राधीक्षक लेने जाऐंगे। यहीं नही केंद्र तक प्रश्नपत्र के पहुंचने और उसे परीक्षार्थियों के सामने खोलने तक प्रश्नपत्रों की मोबाइल से ट्रैंकिंग होगी। इसके लिए बोर्ड ने जीओ मैपिंग सिस्टम का सहारा लिया हैं। प्रश् न पत्र कहां तक पहुंचा इसकी ट्रैकिंग भी होगी।

रोल नंबर से गूगल पर मिलेगा सेंटर
परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके इसके लिए इस बार एग्जाम सेंटर लैक्टर ऐप बनाया गया हैँ। इस ऐप के माध्यम से परीक्षार्थी गूगल मैप से केंद्र को खोज पाएगें। इसके साथ ही सीबीएसई ने सभी स्कूलों को १२वीं कक्षा का इंटरनल असेसमेंट भेजने का आदेश दिया हैँ। स्कूलों को १७ जनवरी से ७ फरवरी तक इंटरनल असेसमेंट भेजना हैं। बोर्ड का कहना है कि जो स्कूल असेसमेंट में ओवरराइटिंग करेंगे तो ऐसे असेसमेंट को बोर्ड स्वीकार नही करेगा। इसके अलावा ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट के लिए स्कूल को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा।