23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCS NIAM Jaipur : पीजीडीएम-एबीएम के लिए आवेदन शुरू, कैट/सीमैट स्कोर से होगा एडमिशन

सीसीएस राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर (CCS NATIONAL INSTITUTE OF AGRICULTURAL MARKETING Jaipur) ने 2023-25 बैच के लिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रबंधन (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) (POST GRADUATE DIPLOMA MANAGEMENT (AGRI BUSINESS MANAGEMENT)) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CCS Jaipur

CCS Jaipur

सीसीएस राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर (CCS NATIONAL INSTITUTE OF AGRICULTURAL MARKETING Jaipur) ने 2023-25 बैच के लिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रबंधन (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) (POST GRADUATE DIPLOMA MANAGEMENT (AGRI BUSINESS MANAGEMENT)) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास कैट 2022 (CAT 2022) या सीमैट 2023 (CMAT 2023) स्कोर होना चाहिए। यदि अभ्यर्थियों के पास दोनों स्कोर हैं, तो जिसमें सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं, उसके आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। आइसीएआर/यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर ऑफ एलीड साइंसेस या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

28 फरवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट https://www.scholarserp.com/Niam पर लॉगिन कर अपनी जरूरी जानकारियां भरकर साइन अप करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर आवेदन लिंक आएगा। इस लिंक के जरिए अभ्यर्थियों को पहले कैट/सीमैट स्कोर कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। दूसरे पार्ट में अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। शुल्क भरने के बाद ही अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर कनफर्मेशन का मैसेज आएगा। इस कोर्स के लिए अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

ईमेल कर सकते हैं
अगर एडमिशन से संबंधित कोई जानकारी हासिल करनी है, तो अभ्यर्थी pgdabm.niam@gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं।