5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या, पूरे शहर में नाकाबंदी, सीसीटीवी आया सामने

Sukhdev Singh Gogamedi CCTV : जयपुर के श्याम नगर में दिनदहाड़े बदमाशों ने राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मार हत्या कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
cctv footage Sukhdev singh gogamedi shot dead in jaipur

जयपुर। जयपुर के श्याम नगर में दिनदहाड़े बदमाशों ने राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मार हत्या कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी है।

सूचना मिलते जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ मौके पर पहुंच गए। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस कमिश्नर से बातकर घटना की जानकारी ली और आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तारी के लिए कहा है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी से मिलने के लिए तीन लोग आए थे। करीब 10 मिनट तक बातचीत करते रहे। इसके बाद बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार दी गई है। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोगामेडी समेत तीनों को नजदीक ही मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, देखें तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।