28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में भरी सड़क पर लोगों पर SUV चढ़ाने का सीसीटीवी आया सामने

संदीप चौधरी के खिलाफ आज एक और मामला दर्ज किया गया है। उसमंे बताया गया है कि संदीप ने जिस जीप से कार को टक्कर मारी थी , वह जीप बिकने के लिए संदीप के पास आई थी। संदीप ने सिर्फ 13000 पेशगी दी थी। बाकि पूरा हिसाब बाकी था। संदीप भी गायब है और जीप भी गायब है।

less than 1 minute read
Google source verification
innova_photo_2022-06-08_10-13-23.jpg

जयपुर
चित्रकूट थाना इलाके में रविवार देर रात कार से उतरी दो युवतियों पर जीप चढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया था। जीप चलाने वाले संदीप चौधरी के खिलाफ चित्रकूट थाने में केस दर्ज किया गया है, वह अभी फरार हैं। इस घटना के बाद अब जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में एक लग्जरी गाड़ी चालक के खिलाफ कुछ लोगों को कुचलने का प्रयास करने का केस दर्ज किया गया है। इस घटना का सीसी फुटेज भी सामने आया है। जांच कर रही जालूपुरा पुलिस ने बताया कि मूल रुप से हनुमानगढ़ और वर्तमान में जयपुर के पोलो विक्ट्री क्षेत्र में रहने वाले साूने कसवां ने केस दर्ज कराया है। सोनू का आरोप है कि जालूपुरा में उन्होनें एक भवन खरीदा है। वहां पर मरम्मत का काम चल रहा है। सोनू भवन की मरम्मत का काम करा रहे थे तभी वहां से भूपेन्द्र सिंह अपनी गाड़ी लेकर आया और तेजी से भीड़ की ओर दौड़ा दी। सोनू समेत कई लोगों को चपेट में लेने की कोशिश की। अचानक तेजी से गाड़ी आई तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस को इस घटना का सीसी फुटेज भी सौंपा गया है। सोनू के अलावा अन्य कई लोगों ने भी इसी मामले में पुलिस को शिकायत दी है। उधर चित्रकूट में दर्ज मामले के बाद पुलिस फरार संदीप चौधरी की तलाश कर रही है। संदीप चौधरी के खिलाफ आज एक और मामला दर्ज किया गया है। उसमंे बताया गया है कि संदीप ने जिस जीप से कार को टक्कर मारी थी , वह जीप बिकने के लिए संदीप के पास आई थी। संदीप ने सिर्फ 13000 पेशगी दी थी। बाकि पूरा हिसाब बाकी था। संदीप भी गायब है और जीप भी गायब है।