
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कल से
अजमेर रीजन में 2.27 लाख विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
जयपुर।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की सेकंड टर्म एग्जाम मंगलवार से शुरू होंगे।इन परीक्षाओं में अजमेर रीजन में 2.27 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। स्टूडेंट्स को पेपर हल करने के लिए अधिकतम दो घंटे का समय मिलेगा। कुछ पेपर छात्रों को एक घंटे में ही हल करने होंगे। इसके अलावा कुछ के लिए डेढ़ घंटे का भी समय निर्धारित है। बोर्ड की ओर से इसको लेकर गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है। सीबीएसई की ओर से 10वीं की सेकंड टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रेल से 24 मई तक और 12वीं की सेकंड टर्म परीक्षाएं 26 अप्रेल से 15 जून तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। सेकंड टर्म में पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी।
कुछ विषयों की परीक्षाएं जैसे संगीत, वोकेशनल एजुकेशन के कुछ पेपर हल करने के लिए एक घंटे का ही समय मिलेगा। सेकंड टर्म परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में जाना होगा। इन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में ही परीक्षा केंद्र का नाम और पता दिया गया है। एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
10वीं में अधिक हैं स्टूडेंट्स
सीबीएसई अजमेर रीजन के मुताबिक वर्ष 2022 की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए अजमेर रीजन में कुल 2 लाख 27 हजार 118 रजिस्टर्ड किए गए हैं। इनमें कक्षा 10वीं के 1 लाख 24 हजार 932 विद्यार्थी हैं, जबकि 12वीं कक्षा के 1 लाख 2 हजार 186 विद्यार्थी हैं।
Published on:
25 Apr 2022 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
