17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र सरकार के बजट पर चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी

केंद्र सरकार की ओर से बजट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्र सरकार के बजट पर चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी

केंद्र सरकार के बजट पर चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी

जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से बजट जारी किया गया है। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में भी घोषणाएं की गई है। देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने, चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम जारी करने सहित कई घोषणाएं की गई है। राजस्थान में चिकित्सा वर्ग से जुड़े लोगों ने बजट को लेकर खुशी जाहिर की है। वहीं कई लोगों ने इसे मिला जुला संतुलित बजट बताया है। कर्मचारी संघ के नेता रमेश सैनी व अन्य का कहना है कि देशभर में नए नर्सिंग कॉलेज खोलना एक नई दिशा में काम करना है। इससे कई लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं नर्सिंग कर्मचारियों के बढ़ने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। चिकित्सकों का कहना है कि चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम जारी होने के से चिकित्सकों को अधिक सिखने को मिलेगा। इस तरह 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य, फार्मा में नवाचार के लिए नया प्रावधान, आईसीएमआर की संख्या देशभर में बढ़ाए जाने की घोषणा से मेडिकल क्षेत्र को लाभ मिलेगा।