scriptCentral Government Will Start Bima Sugam And Health Exchange From August | Good News: अब मोबाइल नंबर की तरह करिए बीमा कंपनी चेंज | Patrika News

Good News: अब मोबाइल नंबर की तरह करिए बीमा कंपनी चेंज

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 03:39:33 pm

Submitted by:

Akshita Deora

बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

photo1685095718.jpeg

बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.