20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवेदन जांच का देना होगा प्रमाण पत्र

8 वीं की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्रों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रमाण पत्र देना होगा कि आवेदन पूरी तरह जांच लिया और उसमें कोई त्रुटि नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

Nov 30, 2015

8 वीं की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्रों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रमाण पत्र देना होगा कि आवेदन पूरी तरह जांच लिया और उसमें कोई त्रुटि नहीं है।

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने इस सम्बन्ध में उन सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जहां पर गत वर्ष आवेदन पत्रों में बहुत सारी गलतियां सामने आई थी। ताकि इस बार एेसी स्थिति से बचा जा सके।

डीईओ को जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल को कक्षा 8 के बच्चे का ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा होगी। केन्द्र प्रभारी आवेदनों की जांच के बाद बीईईओ कार्यालय में जमा कराएंगे। जिन स्कूलों के परीक्षा केन्द्र नहीं है वे सीधे बीईईओ कार्यालय में देंगे।

यहां से बीईईओ हर आवेदन त्रुटि नहीं होने के प्रमाण के साथ डाइट में भेजेंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद परीक्षा केन्द्र प्रभारी को बीईईओ कार्यालय में 5 दिसम्बर तक और बीईईओ को डाइट कार्यालय में 7 दिसम्बर तक सभी आवेदन जमा कराने होंगे।