8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Digital Services: राजस्थान में प्रमाण पत्र सेवाएं हुईं और आसान,अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

WhatsApp Government Services: पहचान पोर्टल से प्रमाण पत्र जारी करने में नई सुविधा, अब मोबाइल पर सीधा प्रमाण पत्र, डिजिटल इंडिया की ओर कदम: व्हाट्सएप से जुड़ी सरकारी सेवा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 06, 2025

cm-bhajanlal

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: सोशल

Pehchan Portal: जयपुर। राजस्थान सरकार ने नागरिकों की सुविधा को और अधिक सहज और सुलभ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब राज्य में जन्म, मृत्यु और विवाह के प्रमाण पत्र केवल पोर्टल से डाउनलोड ही नहीं, बल्कि व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध होंगे। यह सुविधा पहचान पोर्टल के अंतर्गत शुरू की गई है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन, पारदर्शी और त्वरित सेवा प्रदान करता है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक विनेश सिंघवी ने बताया कि अब आवेदकों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रमाण पत्र कम्प्यूटरीकृत और ई-साइन युक्त होंगे, जिन्हें पोर्टल के साथ-साथ आवेदक के व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा।


यह भी पढ़ें: Rajasthan Smart City: राजस्थान के 16 शहर बनेंगे क्लीन एंड ग्रीन सिटी, स्मार्ट सुविधाओं से होगा विकास, जानें पूरी योजना

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण के समय व्हाट्सएप से जुड़े मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देने के साथ-साथ आमजन को तकनीक के ज़रिए सरकारी सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

राज्य सरकार की यह पहल न केवल प्रक्रियाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाएगी, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत करेगी, जिससे लाखों नागरिकों को त्वरित लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: School Health Program: राजकीय स्कूलों में जुलाई से बदलेगा स्वास्थ्य का नजरिया, जानिए क्या है योजना