
CET Graduate Scorecard
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा सीईटी का स्कोर कार्ड सोमवार शाम को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 फरवरी को सीईटी स्नातक स्तर का परिणाम जारी कर दिया था। इसमें इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में पात्रता के लिए चालीस फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।
कर्मचारी चयन बोर्ड एक लिंक जारी किया है। इस लिंक के माध्यम से पात्र अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। सीईटी स्नातक स्तर भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है! स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet
बोर्ड ने पिछले दिनों सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया था। इस परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 27 व 28 सितम्बर को किया गया था। इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं।
पिछले 5 दिन से पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि स्कोर बोर्ड 17 फरवरी को स्कोर कार्ड जारी कर दिया है।
समान पात्रता परीक्षा (सीईटी)की पात्रता अवधि केवल एक वर्ष के लिए रहेगी। आपको यह भी बता दें कि सरकार ने पिछले दिनों पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढाकर तीन वर्ष कर दिया था, लेकिन बाद में इसे एक वर्ष कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में होने वाली सीईटी की पात्रता अवधि तीन वर्ष रहेगी।
Updated on:
17 Feb 2025 10:03 pm
Published on:
17 Feb 2025 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
