
अमित पारीक / जयपुर . वैशाली नगर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह भ्रमण पर गई महिला के गले से बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन तोड़ ले गए। वारदात वैशाली मार्ग में हुई। वैशाली नगर सर्किल में तीन दिन में यह चेन टूटने की तीसरी वारदात है। इससे पहले झोटवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में पिछले दो दिन में दो चेन टूट चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों को तलाश रही है।
वारदात की शिकार सुरभि नेमीसागर कॉलोनी निवासी है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता सुबह आठ बजे भ्रमण पर निकली थी। वैशाली मार्ग स्थित अंगीठी रेस्टोरेंट के पास पहुंचते ही सामने से बाइक पर आए लुटेरों ने झपट्टा मारा और उसकी चेन तोड़ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
भागी लेकिन गिरकर चोटिल
पूछताछ में महिला ने बताया कि वारदात के बाद वह चिल्लाई लेकिन वे रफ्तार बढ़ा भाग छूटे। वह लुटेरों को पकडऩे के लिए भागी भी थी लेकिन सन्तुलन बिगडऩे के कारण गिर पड़ी और चोटिल हो गई। दोनों लुटेरों ने हेलमेट लगा रखा था।
अकेली महिलाओं को बनाया निशाना
तीनों ही वारदात में यह सामने आया कि बाइक सवार युवकों ने अकेली महिलाओं को ही निशाना बनाया। झोटवाड़ा में जहां गुरुवार रात खिरणी फाटक के पास पैदल जा रही महिला की चेन खींच ली गई। इसी तरह पंडितजी की थड़ी के सामने बुधवार रात 10 बजे महिला की चेन तोड़ ली गई। दोनों ही वारदात में सफेद बाइक की बात सामने आई है। वारदात की शिकार सुधारंजन रात 9 बजे के करीब खिरणी फाटक के पास जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवक आए और चेन तोड़ ले गए। इससे पूर्व बुधवार रात 80 फीट रोड पर अकेली जा रही कीमिनी मिश्रा की चेन तोड़ ली गई। इसी तरह वैशाली मार्ग पर भी महिला को अकेली देख चेन तोड़ डाली।
Published on:
18 May 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
