जयपुर। चैत्र शुक्ल अष्टमी पर बुधवार को मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। कई श्रद्धालु अष्टमी को कन्याओं का पूजन कर भोजन कराएंगे। आमेर शिला माता मंदिर में नवरात्र पूर्णाहुति होगी, वहीं आज मंदिर में रात 10 बजे निशा पूजा होगी। अष्टमी पर शहर के अन्य दुर्गा मंदिरों में विशेष झांकी के दर्शन होंगे। आमेर मनसा माता मंदिर में 108 दीपों से महाआरती होगी।
आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री देवी मनसा माता में अष्टमी को आद्रा नक्षत्र में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक महाअष्टमी पूजन किया जाएगा। अन्नपूर्णा पूजन के बाद सोलह प्रकार की संधि पूजा की जाएगी। रात्रि 9:55 से 10:19 बजे तक मातारानी की 108 दीपों से आरती की जाएगी। नवमी पर 30 मार्च को पुर्नवसु नक्षत्र में रामनवमी पूजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे से हनुमानजी का पूजन, कन्या पूजन, हवन, प्रसादी एवं पूर्णाहुति होगी। दशमी 31 मार्च को पूजा का समापन किर विसर्जन किया जाएगा। श्रद्धालुओं सुबह 5:30 बजे से 11 बजे तक तथा शाम को पांच से रात्रि 9 बजे तक मातारानी के दर्शन कर रहे है।