7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Weather : राजस्थान में 14 व 15 जून को बारिश के आसार, आज पारा रहेगा उफान पर, कोटा व इन जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी

IMD ALERT 13 JUNE : राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर जारी हैं। दिन ही नहीं, अब रात में भी लू के थपेड़े आमजन को झुलसा रहे हैं।

patrika photo
patrika photo

Weather News : राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर जारी हैं। दिन ही नहीं, अब रात में भी लू के थपेड़े आमजन को झुलसा रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर को छोड़कर पूरे राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में दो सगी बहनों को बनाया दो सगे भाईयों ने हवस का शिकार, मां-बाप को चला Rape का मालूम तो हुआ यह..

चार जिलों में रेड अलर्ट..

मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और कोटा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन और रात दोनों समय लू चल रही है और तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: कोटा में बेटे के मरने से पहले पिता ने कहा था हॉस्टल वालों को, सुरक्षा जाल लगा दो बालकनी में, लेकिन नहीं सुनी..

20 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

अलवर, झुंझुनू और बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, जालौर और दौसा सहित 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

श्रीगंगानगर में 48 डिग्री पहुंचा पारा..

राज्य भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। श्रीगंगानगर में 48, कोटा में 45.1, चित्तौड़गढ़ में 45.7, बीकानेर में 45.1, जयपुर में 44.4, अलवर में 44.8, बाड़मेर में 44.2, जोधपुर में 43.3, झुंझुनू में 43.5, पाली में 42.9, अजमेर में 42.8 और सीकर में 42.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 29.9 डिग्री, अलवर में 28.8 डिग्री, जयपुर में 32.2 डिग्री, सीकर में 27.8 डिग्री, कोटा में 31.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.7 डिग्री, बाड़मेर 29.2 डिग्री, जैसलमेर में 27.2 डिग्री, जोधपुर में 31.3 डिग्री, बीकानेर में 31.0 डिग्री, चूरू में 28.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 31.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

14 व 15 जून को बारिश की संभावना..

गर्मी से परेशान जनता के लिए कुछ जिलों में राहत की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जून को कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद हल्की बारिश और आंधी के आसार हैं। बीकानेर संभाग में धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।