- 25 जिलों में बारिश के आसार, दिन और रात के तापमान में गिरावट संभव
जयपुर. प्रदेशभर में दिन में धूप की तपन आगामी दिनों में नरम पडऩे वाली है। प्रदेश में आज से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन तक बारिश का दौर चलने की संभावना है। ऐसे में दिन और रात में पारे में गिरावट होने लगेगी और सर्दी का जोर बढऩे के आसार हैं। प्रदेश के 5 संभागों में विक्षोभ के असर से बारिश होने के आसार हैं।
तीन दिन रहेगा बारिश का जोर
मौसम केंद्र के अनुसार विक्षोभ के असर से प्रदेश के करीब 25 जिलों में तेज गति से हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी 18 अक्टूबर तक बारिश का दौर सक्रिय रहने पर दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं दिन में धूप की तपिश भी कम होने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश संभव
प्रदेश में कल से अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाडमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के आसार हैं। वहीं आज बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिन में गर्मी, रात में उमस
बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है। रात के तापमान में हालांकि उतार चढ़ाव रहा, लेकिन हवा में सापेक्षित आर्द्रता ज्यादा रहने पर उमस का जोर बना रहा है। सुबह शाम में गुलाबी सर्दी लोगों को महसूस हो रही है। बीती रात सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। भीलवाड़ा 19.4, करौली 20, चित्तौड़ में रात का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात तापमान में आंशिक गिरावट हुई और पारा 25.4 डिग्री दर्ज हुआ है।