15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांधन में बंद को मिला जन समर्थन

कस्बे में गत माह हुई चोरी के विरोध व उसका शीघ्र खुलासा करने व संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग को लेकर बुधवार को चांधन में आयोजित बंद सफल रहा। घटना से नाराज लोगों ने  स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और बंद को अपार समर्थन दिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 09, 2015

कस्बे में गत माह हुई चोरी के विरोध व उसका शीघ्र खुलासा करने व संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग को लेकर बुधवार को चांधन में आयोजित बंद सफल रहा। घटना से नाराज लोगों ने स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और बंद को अपार समर्थन दिया।

इस दौरान पूरे दिन कस्बे का बाजार नहीं खुला। यही नहीं, चांधन के टैक्सी चालकों ने भी अपने वाहन नहीं चलाए और बस स्टैण्ड पर दिन भर उपस्थित रहकर समर्थन जताया।

कस्बे को बंद रखने के साथ लोगों ने स्थानीय आईनाथ मदिर के सामने धरना देकर भी विरोध जताया। यहां लगाए टेंट में चांधन कस्बे के अलावा पड़ोस के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लोगों ने धरना स्थल पर दिन भर मौन रहकर घटना के प्रति रोष जताया। धरना स्थल पर लाठी थाना के प्रभारी अमरसिंह के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर घटना जांच शीघ्र पूर्ण करने, चोरी की वारदात का खुलासा करने और गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग की। लोगों ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने की भी मांग की। बंद को देखते हुए बुधवार को पूरे दिन पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लाठी थाने के अलावा पोकरण से आए पुलिस दल ने दिन भर गश्त कर माहौल पर नजर रखी। बंद शांतिपूर्वक रहने से प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली।