लोगों ने धरना स्थल पर दिन भर मौन रहकर घटना के प्रति रोष जताया। धरना स्थल पर लाठी थाना के प्रभारी अमरसिंह के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर घटना जांच शीघ्र पूर्ण करने, चोरी की वारदात का खुलासा करने और गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने की मांग की। लोगों ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने की भी मांग की। बंद को देखते हुए बुधवार को पूरे दिन पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लाठी थाने के अलावा पोकरण से आए पुलिस दल ने दिन भर गश्त कर माहौल पर नजर रखी। बंद शांतिपूर्वक रहने से प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली।