16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandra Grahan 2022: जानें राजस्थान के किस शहर में कितनी देर रहेगा चन्द्रग्रहण और सूतक का समय

Chandra Grahan 2022: राजस्थान में सबसे लंबी अवधि भरतपुर-धौलपुर में 50 मिनट की मिनट रहेगी, सबसे कम जैसलमेर में 22 मिनट की ग्रहण की अवधि रहेगी, यहां चंंद्रदोय शाम 5.57 बजे होगा।

2 min read
Google source verification
Chandra Grahan 2022

Chandra Grahan 2022: जानें राजस्थान के किस शहर में कितनी देर रहेगा चन्द्रग्रहण और सूतक का समय

हर्षित जैन / जयपुर. कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को देव दिवाली पर खास खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। दरअसल वर्ष—2022 का आखिरी ग्रहण चंद्रग्रहण होगा, भारत में यह ग्रहण खंडग्रास और खग्रास रूप में नजर आएगा। भारत में यह ग्रहण शाम 4.10 से 6.19 तक नजर आएगा, यानि ग्रहण की अवधि दो घंटे 09 मिनट की अवधि रहेगी। दोपहर 3.46 से शाम 5.12 बजे तक ग्रहण की खग्रास स्थिति देखी जा सकेगी। ग्रहण का सूतक सुबह सूर्योदय के साथ ही सुबह 6.45 बजे शुरू होगा।

चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होने से इसके नकारात्मक फल मिलेंगे। ग्रहण के समय चंद्र—राहु का सूर्य, बुध, शुक्र, केतु से समसप्तक योग बनेगा। प्रदेश में सबसे लंबी अवधि भरतपुर—धौलपुर में 50 मिनट की मिनट रहेगी। सबसे कम जैसलमेर में 22 मिनट की ग्रहण की अवधि रहेगी, यहां चंंद्रदोय शाम 5.57 बजे होगा।

जयपुर में 42 मिनट की रहेगी अवधि, भरतपुर में 50 मिनट की

ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर में यह ग्रहण शाम 5.37 बजे दृश्य होगा और समापन शाम 6.19 मिनट पर होगा। ग्रहण की कुल अवधि 42 मिनट की रहेगी। राजस्थान में यह ग्रहण खंडग्रास ग्रस्तोदय स्थिति में दिखाई देगा। ग्रहण के समय चंद्रमा 50 प्रतिशत ग्रहण लगा हुआ उदय होगा। यानि 50 प्रतिशत चमकीला, 50 प्रतिशत ग्रहण लगा हुआ नजर आएगा।

ऐसे समझें
खंडग्रास (कुछ भाग चमकीला, कुछ भाग नारंगी )
खग्रास (चंद्रमा की रोशनी खत्म होने के साथ ही बिंब ही नजर आता है)

राजस्थान की स्थिति, देशभर में संपूर्ण जगह दिखाई देगा..
जयपुर में 5.37 से 42 मिनट
अजमेर में 5.43 से 36 मिनट
अलवर में 5.32 से 47 मिनट
उदयपुर में 5.49 से 30 मिनट
सीकर में 5.38 से 41 मिनट
कोटा में 5.40 से 39 मिनट के लिए
चूरू में 5.38 से 41 मिनट के लिए
जोधपुर में 5.49 से 30 मिनट के लिए
बीकानेर में 5.45 से 34 मिनट के लिए
देश के पूर्वी भाग स्थित राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरूणाचल प्रदेश में देखी जा सकेगी। अन्य राज्यों में यानि राजस्थान में खंडग्रास की स्थिति में चंद्रमा उदय होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग